सदर थाना के डुमरी इलाके में बुधवार को निर्माणाधीन मकान में चोरी कर भाग रहे चोर को ठेकेदार ने पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने चोर की पिटाई कर दी।

इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी। डुमरी निवासी ठेकेदार राजा कुमार ने एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें डुमरी निवासी रोहित कुमार व उसके साथी मझौलिया निवासी सिबू कुमार को आरोपित किया है। पुलिस को दी जानकारी में ठेकेदार ने बताया कि वे पिंटू ठाकुर के घर का निर्माण करा रहे है। बुधवार को वह खाना खाने चले गए थे।

इस बीच कुछ चोर उस मकान में घुस गए। उनके पहुंचने के बाद सभी वहां से भागने लगे। इस बीच एक चोर को उन्होंने खदेड़ कर पकड़ लिया। उसके पास से एक चोरी का नल मिला। प्रभारी थानेदार मणिभूषण कुमार ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की गई है। गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

