गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक प्रेमी युगल ने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ शादी रचा ली। अब नवदंपति ने परिजनों पर ध’मकी देने और झूठे केस में फंसाने का आ’रोप लगाया है।

युवती ने पति के साथ मिलकर एक वीडियो शेयर किया है और पुलिस से गुहार लगाई है। प्रेमी युगल का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। प्रेमी युगल परिजनों के डर से घर से भागकर शादी कर ली। शादी के बाद युवती ने भोरे थानाध्यक्ष को संबोधित करते हुए वीडियो जारी किया है जो वायरल हो गया है।

प्रेमी से शादी करने वाली युवती ने वीडियो शेयर कर थानाध्यक्ष से अपने पति को बेकसूर साबित करने की गुहार लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने अपने घरवालों पर झूठा मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। प्रेमिका का नाम गुड्डी कुमारी है। वह भोरे थाना के हुस्सेपुर के नवका टोला निवासी श्रीशर्मा राम की पुत्री हैं। गुड्डी ने वायरल वीडियो में अपील की है कि उन्होंने अपनी मर्जी से 3 महीने पहले कोर्ट में शादी की थी। उन्होंने खुद के बालिग होने की भी बात कही है।

प्रेम विवाह से परिजनों को नाराजगी
गुड्डी कुमारी ने भोरे थाना के ही रकवा निवासी करण कुमार सिंह पिता रामाशीष सिंह के साथ घर से भाग कर शादी कर ली। इस शादी का उनके घर वाले लगातार विरोध कर रहे हैं। युवती का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के बाद से ही उसके घरवाले उनकी शादी का विरोध कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वे 3 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थीं। घरवालों के विरोध के बाद उन्हें घर छोड़कर शादी करनी पड़ी।

युवती ने खुद को बताया बालिग
गुड्डी कुमारी का दावा है कि उनकी उम्र 18 साल है और उनके पति करण कुमार सिंह की उम्र 21 साल है और दोनों बालिग हैं। दोनों ने अपनी मर्जी से बिना किसी जोर-जबर्दस्ती के शादी की है। प्रेमिका ने थानाध्यक्ष के नाम जारी वीडियो में अपने पति को बेकसूर साबित करने और घरवालों के ऊपर जबरदस्ती मुकदमा करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता को परेशानी है तो थाना आकर सूचना दें, उन्हें सुरक्षा प्रदान किया जाएगा।