मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर ओपी क्षेत्र में पिछले माह गार्ड को गोली मार कैशवैन से 52 लाख रुपये लूट कांड का आरोपित कुख्यात विकास उर्फ भुल्लर सकरा में हुए गैंगवार में मारा गया। उसके सिर में नजदीक से पांच गोलियां मारी गई है। घटना को शुक्रवार की रात अंजाम दिया गया। विकास पारू थाना क्षेत्र के कटारू टांड़ा गांव का बताया जा रहा है।
एक साल पहले प्रेम- प्रसंग में गांव की एक लड़की को भगा कर ले गया था। उसके खिलाफ इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। उसके खिलाफ वारंट भी जारी हुआ था। एसएसपी मनोज कुमार ने उसकी पहचान व गैंगवार में हत्या की पुष्टि की है। शव देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी।
मोहनपुर सकरा गांव के निकट निर्माणाधीन नहर में मिला शव
विकास उर्फ भुल्लर की हत्या शुक्रवार की रात गैंगवार में उसके ही साथियों ने कर दी। हत्या के बाद उसके शव को मोहनपुर सकरा गांव के निकट निर्माणाधीन नगर के बीच में फेंक दिया। घटनास्थल के निकट काफी मात्रा में खून पड़ा था। इससे अनुमान लगाया जा रहा कि उसके साथी यहां लाकर उसकी हत्या कर दी। सुबह में जब लोगों की नजर शव पर पड़ा तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई। शुरू में उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी।
उसकी हत्या के कारणों का पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि जैतपुर ओपी क्षेत्र के ऐमा टोल प्लाजा के निकट पिछले माह कैशवैन से लूटी गई 52 लाख रुपये में हिस्सेदारी को लेकर हुए विवाद में गैंगवार हुआ। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। पुलिस उसके आपराधिक इतिहास व गिरोह के साथियों का पता लगा रही है।