जनता दल यूनाइटेड (JDU) नेता अजय सिंह के एक बयान ने बिहार का राजनीतिक तापमान अचानक चढ़ा दिया है। सांसद कविता सिंह (Kavita Singh) के पति अजय सिंह ने कहा है कि अजान के लिए पाकिस्तान जाइए। उनका यह बयान उस वक्त आया है जब पूरे देश में लाउडस्पीकर और अजान पर बहस छिड़ी हुई है। भाजपा नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी अजय सिंह के बयान का समर्थन किया है।

लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा और अजान के विवाद में जदयू नेता के इस विवादित बयान से राजनीति गलियारों में भूचाल है। एक कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता अजय सिंह ने अजान पर कहा कि अजान तो पाकिस्तान में होता है।

अजान पाकिस्तान में होना चाहिए। यहां तो हनुमान चालीसा होगा। उन्होंने कहा अजान पाकिस्तान में होता रहा है जबकि हिंदुस्तान तो सदियों से हनुमान का देश रहा है, और यहां पर हनुमान चालीसा होगा।

अजय सिंह ने आगे कहा कि हनुमान चालीसा का विरोध करने वाले ठीक उसी तरह मिट जाएंगे जिस तरह लंका जलकर राख हो गयी। उसी तरह हनुमान चालीसा को मिटाने वाले जलकर राख हो जाएंगे। बता दें कि जिस तरह से अजान और हनुमान चालीसा को को लेकर देश में बहस का मुद्दा बना हुआ है ऐसे में सीवान में अजय सिंह के द्वारा दिया गया राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है।

अजय सिंह के बयान पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा भारत में सभी को धार्मिक आजादी है और उसे अभिव्यक करने का भी अपना-अपना तरीका है. जदयू नेता ने ऐसा बयान दिया होगा, लेकिन भारत संविधान से चलता है। वहीं, भाजपा विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा कि अजान में अल्लाह के सर्वशक्तिमान होने की बात है जबकि हनुमान चालीसा में मानव कल्याण की बात। हमलोग नहीं चेते तो भारत की संस्कृति मिट जाएगी।