मुजफ्फरपुर। भ्रष्ट तरीके से करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने वाले मुशहरी के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश जारी किया है।
निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय उपनिदेशक (खाद्य) का कार्यालय पटना तय किया गया है। विदित हो कि आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने 11 अप्रैल को संतोष कुमार के तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी।
हाजीपुर एवं ब्रह्मपुरा स्थित आवास और मुशहरी कार्यालय में छापेमारी में उसके आय से दो करोड़ 42 लाख 26 हजार 866 रुपये की अधिक की संपत्ति अर्जित करने का पता चला था।
ईओयू की रिपोर्ट के अनुसार 13.40 लाख रुपये नकद जब्त किए गए थे। इसके अलावा करीब 26 लाख 42 हजार 451 रुपये मूल्य के आभूषण भी मिले थे। जमीन से संबंधित 14 दस्तावेज के अलावा 12 बैंकों खाते की भी जानकारी मिली थी। बीमा एवं अन्य निवेश के भी 31 कागजात बरामद किए गए थे। ईओयू की रिपोर्ट के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की।
प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार ईओयू की छापेमारी के बाद से कार्यालय नहीं आते थे। इसे लेकर पंचायत समिति सदस्य एवं अन्य पंचायत जनप्रतिनिधियों ने डीएम से शिकायत की थी। कंप्यूटर आपरेटर दिलीप कुमार भी एक माह से अधिक से नहीं आ रहा था।

