मुजफ्फरपुर। जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित जूरन छपरा में तेज रफ्तार मिक्सचर डंपर वाहन ने एक युवक को रौं’द दिया। इसके कारण घ’टनास्थल पर ही युवक की मौ’त हो गई। घ’टना के बाद आ’क्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पर हं’गामा शुरू कर दिया।
उ’ग्र लोग सड़क पर टायर ज’लाकर जमकर प्र’दर्शन किया। सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृ’तक की पहचान जूरन छपरा इलाके के विक्की कुमार के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक सुबह में दुकान पर चाय पीने गया था, इसी दौरान तेज रफ्तार डंपर ने उसे रौंद दिया। घ’टना के बाद चालक भाग निकला। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य के लिए मिक्सचर डंपर वाहन वहां पर आया था।
वहीं घ’टना के बाद मौके पर अ’फरात’फरी का माहौल रहा। घ’टना की सूचना पर पहुंची ब्रह्मपुरा पुलिस ने आ’क्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे।
काफी मशक्कत के बाद किसी तरफ आ’क्रोशित लोगों को समझाकर शांत कराया। वहीं श’व को कब्जे में लेकर पो’स्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। घ’टना के बाद मृ’तक के स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे का’र्रवाई की जाएगी।


