मुजफ्फरपुर। सुगौली-मुजफ्फरपुर रेलखंड के दोहरीकरण की पहली बाधा समाप्त हो गई है। 100.6 किमी लंबे रेलखंड के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। समाहर्ता प्रणव कुमार ने इस संबंध में सोमवार को प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी। इसमें जिले के कांटी, मोतीपुर और मीनापुर अंचल के 12 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
विदित हो कि सिगल रेललाइन होने के कारण मोतिहारी की ओर से आने वाली ट्रेनें लेट रहती हैं। इसके दोहरीकरण होने से ट्रेनें समय से चलेंगी। भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी नहीं होने से दोहरीकरण में देरी हो रही थी।
समाहर्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार 381 गांव के 34.2653 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसमें मोतीपुर के महवल चादर नंबर दो से सर्वाधिक 5.11 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है। इसकी सूची भी जारी कर दी गई है। कांटी के सात, मोतीपुर के चार और मीनापुर के एक राजस्व ग्राम की जमीन का अधिग्रहण किया गया है।


