सीतामढ़ी : पुलिस अभिरक्षा से ट्रक गा’यब होने के मामले में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इनमें पुलिस अवर निरीक्षक जीतेंद्र कुमार सुमन, लाल पासवान, मुंशी अविनाश कुमार व चौकीदार मनोज हैं।

13 मई की सुबह रुन्नीसैदपुर में ओवरलोडिंग की चेकिंग के दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने दो ट्रकों का चालान काटकर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया था।
पुलिस ने ज’ब्त ट्रकों को प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाया था। निगरानी के लिए एक चौकीदार को तैनात किया गया था। मगर एक चालक एक ट्रक लेकर भाग निकला।
हालांकि, 24 घंटे के भीतर चालक समेत ट्रक को प’कड़ लिया गया। मामले में ट्रक ऑनर समेत चालक व दो अन्य के वि’रुद्ध के’स दर्ज किया गया। ड्यूटी में ला’परवाही को लेकर एसपी ने का’र्रवाई की।

