मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में इलाज कराने आए मरीज को निजी अस्पताल में पहुंचाने के आ’रोप में गि’रफ्तार किए गए तीन बिचौलिए को पूछताछ के बाद जे’ल भेज दिया गया। इसमें सीतामढ़ी महिंदवारा के चंदन कुमार, कुढऩी छाजन के सन्नी कुमार और कमलेश सहनी शामिल है। अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि मरीज के स्वजन के बयान पर प्रा’थमिकी दर्ज कराई गई है।
पूछताछ व जांच में आ’रोप सत्य पाए जाने के बाद आ’रोपितों को न्यायिक हि’रासत में भेज दिया गया। साथ ही आ’रोपितों ने पूछताछ में अन्य कई द’लालों के भी नाम सामने आए हैं। इन सभी पर नकेल कसने की कवायद चल रही है। बता दें कि सोमवार को बि’चौलिए ने मरीज को निजी अस्पताल में पहुंचा दिया था। स्वजनों को लगा कि मरीज को अ’गवा कर लिया गया है। इसके कारण वहां अ’फरात’फरी की स्थिति बन गई। स्वजन मरीज की खोजबीन कर रहे थे।
इसी बीच तीन बि’चौलियों को लोगों के सहयोग से प’कड़ लिया गया। इसके बाद उन सभी को मेडिकल में तैनात पुलिस के हवाले किया गया। मामले में एसकेएमसीएच से मरीज भ’गाने की घ’टना पर एसकेएमसीएच अधीक्षक डा.बीएस झा ने सुरक्षा प्रहरी इंचार्ज से रिपोर्ट मांगी है। कहा कि इस तरह की घ’टना दोबारा न हो इसके इंतजाम किए जाएंगे।
बता दें कि पूर्व में भी एसकेएमसीएच से मरीजों को झांसा देकर निजी अस्पताल पहुंचाने के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें चार आ’रोपितों की पूर्व में गि’रफ्तारी भी हुई थी। सनद रहे कि मोतिहारी के बहुआरा निवासी रघुनाथ चौधरी पत्नी देवंती देवी के साथ बाइक से मुजफ्फरपुर जा रहे थे। कांटी के पास सड़क दु’घर्टना में दोनों घायल हो गए।
इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया। इमरजेंसी वार्ड में दोनों को भर्ती कर आक्सीजन के साथ स्लाइन चढ़ाया जा रहा था। इसी बीच एक निजी अस्पताल का द’लाल वहां पहुंचा। कहा कि यहां पर सही तरीके से इलाज नहीं हो रहा। बेहतर इलाज का झांसा देकर उन्हें वहां से ले गए। बाद में पुलिस के सहयोग से निजी अस्पताल से मरीज मिला था।
