आरा। बिहार भोजपुर जिले के जगदीशपुर के स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल- दो में कम्यूटर ऑपरेटर ने फर्जी आईडी बना विभाग के लगभग ढाई करोड़ रुपये पर हाथ फेर दिया। विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि कुमार पाठक ने मंगलवार की देर शाम जगदीशपुर थाना में कम्प्यूटर आपरेटर पर फर्जी आइडी बनाकर दो करोड़ 49 लाख 52 हजार सात सौ रुपए अवैध निकासी करने का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में डाटा इंट्री आपरेटर कृष्ण चन्द्र को नामजद करते हुए अन्य को आरोपित किया गया है। प्राथमिकी के आधार पर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपित कंप्यूटर ऑपरेटर फरार हो गया है।
बताया जा रहा है कि महालेखाकार बिहार द्वारा 13 जनवरी को सीएफएमएस के निराकरण के क्रम में यहां हुए लेनदेन की जांच के लिए ब्यौरा भेज गया था।
इसी क्रम में जब प्रमंडलीय लेखा पदाधिकारी द्वारा संचिका प्रभारी सह कम्प्यूटर आपरेटर से संबंधित कैश बुक एंव रजिस्टर की मांग की गई तो कई बार बहाना बना कर वह टालते रहा। अंत में पिछले दिनों सख्ती बरते जाने पर जब रजिस्टर मिला तो आठ बार में यह अवैध निकासी का पता चला।
अवैध निकासी से करीब 73 लाख रुपए कीमत की जमीन व दुकान खरीदी गई है। इस दौरान जब कम्प्यूटर आपरेटर कृष्ण चन्द्र कुमार से जबाब तलब किया गया तो उसने विभागीय अधिकारियों के समक्ष जमीन व दुकान खरीदने की बात स्वीकार की। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। इधर, जगदीशपुर इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि अवैध निकासी का मामला साल 2020 से ही चला आ रहा है।

