गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज से एक हैरत में डालने वाली खबर सामने आई है। स्कूटी से लदा ट्रक फरीदाबाद से चलकर सिलीगुड़ी जा रहा था। गोपालगंज में NH-27 ट्रक पलट गया। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर और खलासी उसके नीचे दब गए।

ड्राइवर और खलासी खुद को बचाने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन ग्रामीणों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। वे तेल लूटने में मशगूल रहे। मौके पर बड़ी तादाद में लोग इकट्ठा हो गए, लेकिन किसी का भी ध्यान ड्राइवर और खलासी की तरफ नहीं गया। अधिकतर लोग तेल लूटने में मगन रहे और इधर दोनों खुद को बचाने के लिए चिल्लाते रहे।

जानकारी के अनुसार, गोपालगंज में एनएच-27 पर फरीदाबाद से सिलीगुड़ी जा रही स्कूटी से भरा ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने के बाद घायल ड्राइवर और खलासी को बचाने के बजाए डीजल को लूटने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई।


लोग अपनी जान जोखिम में डालकर डीजल लूटने लगे। हादसा नगर थाना क्षेत्र के बसडीला मोड़ के पास हुआ।
