दरभंगा। बिरौल थानाक्षेत्र के अवधेश सिंह ह’त्याकांड में पुलिस का’र्रवाई तेज कर दी है। शादी समारोह की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी में शामिल ड्रोन कैमरा और सभी वीडियो कैमरा के फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने ड्रोन कैमरा और वीडियो कैमरा के चिप को त’त्काल ज’ब्त कर लिया है। टेंट में लगे कपड़ों में भी पुलिस गो’ली के निशान को खोजने में जुटी है। घ’टना स्थल पर मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ह’त्याकांड के कारणों का सु’राग तलाश रही है। साथ ही घ’टना के वक्त अवधेश के साथ खाने के टेबल पर बैठे पांच लोगों की खोज में पुलिस लगातार छा’पेमारी कर रही है।
इसमें उपप्रमुख के पति भी शामिल हैं। बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने ताबड़तोड़ कई ठि’कानों पर छा’पेमारी लेकिन, तीसरे दिन भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली।
इधर, पुलिस ने हिरासत में लिए गए बिरौल उप प्रमुख अर्पणा कुमारी और उनके ससुर रामसागर सिंह व सास को छोड़ दिया है। हालांकि, घंटों तक सभी थाने में रखने को लेकर उप प्रमुख के समर्थकों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की है। फिलहाल, निशिहारा गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।
जो पूरी गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। इधर, घ’टना के तीसरे दिन भी पुलिस को आवेदन के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। काफी मशक्कत बाद पलवा निवासी व टेंट कारोबारी अवधेश सहिं की पत्नी काजल कुमारी ने पांच लोगों को आ’रोपित कर प्राथमिकी दर्ज कराई। इसमें मनोज सिंह, उपप्रमुख के पति श्रवण सिंह उर्फ छोटू, टेंट कारोबारी चंदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह और राजेश कुमार कुंवर शामिल हैं।
दर्ज प्राथमिकी में काजल ने कहा है कि श्रवण सिंह उनके पति को गो’ली मारकर ह’त्या कर दी। कहा है कि 22 मई को निशिहारा गांव के टेंट कारोबारी चंदन सिंह उनके पति को फोन कर चचेरी बहन की शादी में टेंट से जुड़े कार्यो में सहयोग करने के लिए बुलाया था। जहां उनके पति चार-पांच मजदूर लेकर निशिहारा गांव गए थे। जहां रविवार की रात लगभग दो बजे श्रवण सिंह उनके पति के सिर में गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी।
