जहानाबाद : डोरी एक्ट के केस में जमानत लेकर कोर्ट परिसर से बाहर निकले आ’रोपितों और उनके जमानतदार पर घा’त लगाए लोगों ने जा’नलेवा ह’मला कर दिया। वहां अ’फरात’फरी मच गई। इस घ’टना में चार लोग ज’ख्मी हो गए। सभी घा’यलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
पीड़ित पक्ष ने आ’रोप लगाया है कि जमानत मिलने पर लड़की पक्ष ने ह’मला किया है। नगर थाने में दर्ज डोरी एक्ट के मामले में आरोपित गया जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के केसपा निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष जयनंदन सिंह व उनके भाई देवनंदन सिंह जमानत लेने व्यवहार न्यायालय आए थे।
रतनी फरीदपुर प्रखंड क्षेत्र के हरना निवासी सतीश कुमार और कौशल सिंह उनके जमानतदार बनकर आए थे। जमानत की प्रक्रिया पूरी होते ही सभी लोग न्यायालय परिसर से बाहर आ रहे थे। इसी दौरान पहले से मौजूद ह’मलावरों ने लाठी-डंडे से उनपर वार कर दिया।
अ’चानक हुए हमले में किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। ह’मलावरों ने चारों की ज’मकर पि’टाई कर दी। इसमें जयनंदन सिंह, देवनंदन सिंह, कौशल सिंह तथा सतीश कुमार का सिर फ’ट गया।
इससे कोर्ट परिसर के बाहर अ’फरात’फरी म’च गई। जख्मी जयनंदन सिंह ने बताया कि न्यायालय से न्याय मिलने के कारण आ’रोप लगाने वाले लोग आ’ग बबूला हो गए और जा’न मा’रने की नीयत से ह’मला कर दिया।
