पटना। बिहार में दो स्थानों पर बिहार की बिजली कंपनी की ओर से फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाए जाने की तैयारी है। हाल ही में दरभंगा में बिहार के पहले फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन हुआ है।
फुलवरिया में 20 व दुर्गावती में 30 मेगावाट की क्षमता का प्लांट नवादा का फुलवरिया डैम रजौली के समीप है। नवादा से इसकी दूरी 30 किमी के करीब है। डैम के बीच कई टापू भी हैं।
वर्ष 1985 में इस डैम का निर्माण कार्य पूरा हुआ था। इस डैम में 20 मेगावाट के फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाए जाने की योजना आगे बढ़ी है। दुर्गावती डैम कैमूर जिले में स्थित है।
इसकी ऊंचाई 46.3 मीटर है और लंबाई लगभग 1615.4 मीटर है। यहां 30 मेगावाट क्षमता का फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। जहानाबाद के उदेरास्थान बराज में भी नहर के समीप फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा।

