भागलपुर। नवगछिया के गोपालपुर, खरीक एवं कदवा सहायक थाना क्षेत्र में पिछले चार दिनों में चार लूट की घटनाएं हो चुकी हैं। इसके बावजूद अपराधियों का अब तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस अधिकारियों का दावा है कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लेकिन अब तक किसी भी मामले में पुलिस को सुराग नहीं मिल पाया है।
जानकारी के अनुसार 22 दिसंबर को गोपालपुर थाना क्षेत्र के नवगछिया तीन टंगा 14 नंबर सड़क पर अपराधियों ने निजी कंपनी में कार्यरत सहितपुर गांव निवासी गौतम कुमार के साथ लतरा गांव के पास नकदी, मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिया था। वहीं 24 दिसंबर को कदवा सहायक थाना क्षेत्र के फोर लेन मुख्य सड़क पर 4.30 बजे दिन में मोबाइल कंपनी में कार्यरत पंकज कुमार सिंह 51 हजार रुपये नकद सहित 3 मोबाइल फोन और अन्य सामान लूट लिए थे। लूटपाट को लेकर के कदवा पुलिस द्वारा एक हजार नकद रुपये, दो मोबाइल फोन बरामद करने की बात कही है। इस मामले में पंकज कुमार के आवेदन पर कदवा ओपी में मामला दर्ज कराया गया था। वहीं मंगलवार 25 दिसंबर को गोपालपुर एवं खरीक थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर अपराधियों ने दो नॉन बैंकिंग कंपनियों के फील्ड ऑफिसर्स से दो लाख 32 हजार रुपये नकद लूट लिए थे।

24 घंटे बाद भी रंगदारी और लूटकांड के आरोपित गिरफ्तार नहीं
भागलपुर के गुरुद्वारा रोड स्थित बैटरी दुकान मालिक से रंगदारी मांगने और 60 हजार रुपये लूट की घटना में संलिप्त बदमाशों की 24 घंटे बाद भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएन सिंह के अनुसार पप्पू सोनार और हरसुखीन सिंह उर्फ बबन समेत घटना में संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बबन को दो अन्य मामलों में भी पुलिस तलाश कर रही है। मोजाहिदपुर थाना में उसके खिलाफ आम्र्स एक्ट का मामला दर्ज है। हाल में आम्र्स के साथ सुनील पाठक पकड़ा गया था, लेकिन बबन भागने में सफल रहा था। वहीं बरहपुर में सन्नी को धमकी देने के मामले में भी बबन को पुलिस खोज रही है। रंगदारी मामले में वह जेल भी जा चुका है। पप्पू सोनार के खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज है।
बता दें कि बुधवार को बुधवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने दुकान पर धावा बोल व्यवसायी अनुराग सलारपुरिया से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी। मारपीट कर बदमाशों ने 60 हजार रुपये लूट लिए थे। व्यवसायी के बयान पर कोतवाली थाना में पप्पू सोनार और बबन समेत छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था।