मुजफ्फरपुर : सकरा के रामीरामपुर गांव में आम के बागीचे में बिना कपड़ों के मिली नवविवाहिता से चार युवकों ने गैंग रेप किया था। पहले शादी का झांसा देकर दो दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया गया। वहां से जब बचने के लिए भागी तो अगवा कर उसके साथ तीन युवकों ने गैंगरेप किया।एसकेएमसीएच में 24 घंटे तक इलाज के बाद होश में आयी युवती ने अपना बयान दर्ज कराया।

महिला थानेदार नीरू कुमारी को तीन घंटे में अपनी दास्तां सुनायी। इस दौरान उसने चार बार पानी पिया। उसके साथ हैवानियत की कहानी सुन महिला थानेदार भी भावुक हो उठी। नवविवाहिता के बयान के आधार पर महिला थाने में एक नामजद समेत चार युवकों पर गैंग रेप की धारा में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के साथ ही समस्तीपुर के मगरदही बाजार निवासी नामजद कराए गए युवती के कथित प्रेमी होटल संचालक दीपक की गिरफ्तारी के लिए समस्तीपुर पुलिस से संपर्क साधा है।

युवती ने महिला थानेदार को बताया है कि ससुराल में पति-पत्नी के बीच विवाद में गुस्से में आकर घर से निकल गई थी। वह समस्तीपुर मगरदही घाट स्थित एक होटल में खाना खाने गयी। होटल संचालक दीपक के संपर्क में आयी। दीपक ने उसे शादी का झांसा देकर अपने घर में रख लिया। दो दिन तक घर में उसके साथ दुष्कर्म किया। शादी करने से टालमटोल करने पर युवती दीपक के घर से निकल कर मायके चकमेहसी थाना क्षेत्र के एक गांव जाने के लिए चली।

उसे समस्तीपुर बस स्टैंड में घर जाने के लिए बस पकड़ना था। बस स्टैंड में एक बोलेरो चालक और उसपर सवार दो व्यक्ति ने पूछा कहां जाना है। नवविवाहिता ने पता बताया तो बोलेरो चालक व सवार युवकों ने कहा वे लोग भी उधर ही जा रहे हैं। इस तरह झांसा देकर नवविवाहिता को बोलेरो में बैठा लिया।

रास्ते में चालक व उसके दो साथियों ने उसे जूस पिला दिया, इसके कुछ देर बाद युवती बेहोश हो गई। होश आने पर वह अस्पताल में थी। महिला थानेदार ने बताया कि युवती ने बताया है कि उसके साथ पहले दीपक ने दुष्कर्म किया फिर बोलेरो सवार तीनों युवकों ने भी नशा वाला जूस पिलाकर दुष्कर्म किया।
युवती ने कहा मगरदही घाट ले चलिए वह घर बता देगी:
बयान के दौरान नवविवाहिता ने महिला थानेदार नीरू कुमारी से कहा कि वह दीपक के पिता का नाम नहीं जानती है। लेकिन उसका घर उसे याद है। उसने कहा साथ में ले चलिए वह दीपक का घर बता देगी। उसे उस घर में दो दिन रखकर दुष्कर्म किया गया है। नवविवाहिता के बहनोई ने बताया कि पुलिस हम पति-पत्नी को अस्पताल में निगरानी के लिये रख दिया है। मायके वाले नहीं आ रहे हैं। उसका पति व ससुराल वाले अस्पताल आने से इनकार कर दिया है।
