मुजफ्फरपुर। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने 20 से 30 मई के बीच 10 दिनों में वैशाली जिले की 555 छात्राओं के कन्या उत्थान का आवेदन सत्यापित किया गया है। जिले के चार अंगीभूत कालेजों से प्राप्त छात्राओं के आवेदन को विश्वविद्यालय के टेबलेङ्क्षटग रजिस्टर से मिलान करने के बाद सत्यापित कर दिया गया।
डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि समता कालेज की 105, आरएन कालेज की 130, आरपीएस कालेज की 106 और वैशाली महिला कालेज की 214 छात्राओं का आवेदन सत्यापित किया गया है। अब प्रदेश मुख्यालय स्तर से सत्यापन के बाद राशि छात्राओं के खाते में भेज दी जाएगी।
डा.अभय ने कहा कि एक जून से मुजफ्फरपुर जिले की छात्राओं के सत्यापन का कार्य शुरू किया गया है। 10 जून तक यहां के विभिन्न कालेजों से प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद बारी-बारी से सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण जिले के लिए 10-10 दिनों का समय दिया जाएगा।
25 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को प्रोत्साहन राशि के रूप में 25-25 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं अप्रैल 2022 के बाद स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50-50 हजार रुपये मिलेंगे।
सरकार के निर्देश पर मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने को लेकर पोर्टल खोला गया है। डीएसडब्ल्यू प्रो.अभय कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि इसमें आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आवासीय और अंकपत्र की स्कैन की हुई कापी अपलोड करनी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में विश्वविद्यालय ने सत्र 2018-21 का परिणाम जारी किया है। ऐसे में छात्राएं इंटरनेट से डाउनलोड अंकपत्र से भी आवेदन कर सकती हैं, लेकिन मूल अंकपत्र मिलते ही उसे पोर्टल पर लागइन कर अपलोड करना होगा। मूल अंकपत्र अपलोड नहीं करने की स्थिति में आवेदन निरस्त हो सकता है।
