मुजफ्फरपुर में बोचहां विधायक अमर पासवान का एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह BDO महेश चंद्र की कुर्सी पर बैठे हैं। जनता की फरियाद सुन रहे हैं। साथ ही BDO से कॉल कर उनकी अनुपस्थिति के बारे में भी पूछ रहे हैं।

दरअसल, सामने आए वीडियो में RJD के अमर पासवान एक विधायक होकर वे सरकारी अफसर की कुर्सी पर बैठे हैं। टेबल पर BDO का नेम प्लेट भी रखा हुआ है। ये वीडियो मुशहरी प्रखंड का है और चर्चा का विषय बना हुआ है।

विधायक बोले- अभियान चला रहे हैं
इस संबंध में जब विधायक से पूछा गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि वे कुर्सी पर बैठे थे। उन्होंने कहा कि मेरी कोई मंशा नहीं थी। मैं अभियान चला रहा हूं, जिसमें हर प्रखंड कार्यालय में जाकर देखता हूं कि वहां क्या स्थिति है।

जनता की बात सुनी जा रही है या नहीं। पदाधिकारी वहां रहते हैं या नहीं। इसी क्रम में मुशहरी प्रखंड में पहुंचे तो वहां BDO अनुपस्थित थे। वहां के कर्मियों ने मुझे उस कुर्सी पर बैठा दिया। देखकर कुछ लोग मिलने आ गए। बस इतनी ही बात थी। हमने लोगों की बातें सुनी और उन्हें उचित सलाह भी दिया।

…और लगा दिया BDO को कॉल
विधायक ने जब BDO को अनुपस्थित पाया तो तुरंत अपने मोबाइल से कॉल लगा दिया। उनसे बात की और कहा, ‘जब आप यहां नहीं रहें तो इसकी सूचना दी जाए। नोटिस बोर्ड पर लिखा जाए। जनता को क्यों परेशान करना है। हम वरीय पदाधिकारी से भी मांग करेंगे कि कौन अफसर कब-कहां रहेंगे, इसका एक रोस्टर जारी किया जाए। उसे प्रखंड कार्यालय के बाहर लगाया जाए। ताकि जनता जान सके। इससे किसी को परेशानी नहीं होगी।’

बताया विरोधियों की साजिश
उन्होंने कहा, ‘ये जो फेसबुक पर वीडियो वायरल कर रहे हैं, कमेंट कर रहे हैं, ये सब विरोधियों की साजिश है। जो चुनाव में तो हार गए, अब उनके पास करने को कुछ नहीं है तो यही सब कर रहे हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हम जनता के सेवक हैं। मेरा जो काम है वह करेंगे। जनता को कष्ट होगा तो सामने आएंगे।’