मुंगेर जिला के गंगटा थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार देर शाम लगभग 9 बजे एनएच 333 अंतर्गत गंगटा जंगल के चोर पुलवा के समीप बालू लदे ओवरलोड ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया था।

इस घटना में पिता पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक में गंगटा थाना क्षेत्र के बनहरा पंचायत अंतर्गत पड़ेरिया गांव निवासी 66 वर्षीय दिनेश सिंह, पुत्र सीआरपीएफ इंस्पेक्टर 44 वर्षीय गुंजन कुमार है। वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ भागने में सफल रहा।

स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी ट्रक को थाना लाया और सुबह पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया। पिता पुत्र की पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।

रविवार की सुबह बनहरा पंचायत अंतर्गत पड़ेरिया गांव में 215 बटालियन सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद कुमार राय के द्वारा मृतक जवान गुंजन कुमार की पत्नी नेहा सिंह के हाथों में ₹50000 नगद एवं शोक संतृप्त पत्र सौंपा गया। इस दौरान असिस्टेंट कमांडेंट के द्वारा परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा गया कि सरकारी प्रावधान के द्वारा जो भी सुविधा सरकार के द्वारा दिया जाएगा उसे मुहैया कराया जाएगा।

इसके अलावा विभाग के द्वारा इन्हें हर चीज में सहायता किया जाएगा। इसके बाद वहां से आए जवानों के द्वारा उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर पिता पुत्र को जवानों के द्वारा कंधा देकर सुल्तानगंज गंगा घाट अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। इस स्थिति को देख ग्रामीण सहित आसपास इलाका के लोगों की आंखें नम हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक मृतक जवान गुंजन कुमार अपने ससुर के श्राद्ध कर्म में 15 दिन की छुट्टी लेकर 1 जून को घर आया था। ससुराल से लौटने के बाद कल रविवार को मृतक सीआरपीएफ इंस्पेक्टर गुंजन कुमार अपना ननिहाल जमुई जिला के ईटा सागर गांव गया हुआ था। रविवार की देर शाम गंगटा जंगल मे चोर पुलवा के समीप तेज रफ्तार बालू लधा ट्रक ने पीछे से धक्का मार दिया इस घटना में ट्रक के नीचे आ जाने से पिता-पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।