मुजफ्फरपुर। घरेलू रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने हर तबके को परेशान कर दिया है। मुजफ्फरपुर में वर्तमान समय में घरेलू गैस की कीमत 1100 रुपये है। जबकि पेट्रोल 108.55 व डीजल 95.26 रुपये है। माना जा रहा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध का असर एलपीजी गैस पर भी पड़ा है। पिछले माह मई में ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ाएं गए थे।

मार्च से मई के बीच तीन बार बढ़ोतरी की गई है। इस तरह से एलपीजी की कीमत में 150 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले एक मई को कामर्शियल सिलेंडर पर 102.50 रुपये बढ़ाया गया था। इससे पहले घरेलू एलपीजी के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़ाए गए थे।
अप्रैल माह में सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ था। इसके बाद मई में 1097 रूपये मिल रहा था। जहां तक मुजफ्फरपुर का प्रश्न है तो यहां के उपभोक्ताओं को अब 1100 रुपये देने पड़ रहे हैं।
पहले एक मार्च व बाद में 22 मार्च को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। अब 14.2 केजी घरेलू गैस की कीमत 1100 रुपये हो गया है। मार्च में 50 रुपये घरेलू एलपीजी की कीमत में बढ़ोतरी के बाद बीते एक अप्रैल को 19 किलो वाले कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर 249.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाया गया। उसके बाद इसकी कीमत 2492 रुपये हो गई थी। इसके बाद एक मई को भी कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर 104 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा करने से यह रेट बढ़कर 2596 रुपये हो गया, इसमें बहुत कम घटत के साथ वर्तमान में यह 2476.50 का मिल रही है।
सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल पर आठ रुपये प्रति लीटर व डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर कम कर दी गई थी। मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 108.55 रुपये और डीजल 95.26 रुपये हो गया था। तब से वही कीमत बरकरार है। इससे पहले यहां पेट्रोल 117.4 रुपये प्रति लीटर व डीजल 101.8 रुपये प्रति लीटर था। बतातें चलें कि छह अप्रैल से मई तक रेट में कोई बदलाव नहीं किया था। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिलहाल हो रही कमी से आम जनता को थोड़ी राहत मिल रही है। घरेलू गैस 200 रुपये कम पर मिलने से गृहणियों में खुशी है। घरेलू गैस का दाम बढ़कर अभी 1100 रुपये हो गया।
