मुजफ्फरपुर। साहेबगंज के एक गांव में बीते दो जून की रात किशोरी के साथ दु’ष्कर्म करने वाले आ’रोपित के साथ उसके तीन अन्य साथी भी मौजूद थे। न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी तृषा राय के कोर्ट में उसने इस आशय का बयान दर्ज कराई है। इसमें तीन आ’रोपितों की पहचान नहीं बताई है।
हालांकि इस मामले में उसके चाचा ने साहेबगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसमें गांव के धनंजय मुखिया उर्फ धनंजय कुमार को आ’रोपित बनाया था। पुलिस ने घ’टना के दो दिनों के बाद ही धनंजय को गि’रफ्तार किया था। विशेष कोर्ट ने उसे न्यायिक हि’रासत में जे’ल भेज दिया था।
कोर्ट में दर्ज कराई गई अपने बयान में किशोरी ने कहा है कि दो जून की रात लगभग आठ बजे दूध पहुंचाकर वह गांव के एक व्यक्ति के घर से लौट रही थी। उसी समय उसके पीछे चार आदमी आया। इसमें धनंजय मुखिया उसका मुंह बां’ध दिया और खेत में ले जाकर गलत काम किया।
तीन अन्य व्यक्ति बाहर खड़ा था। इन तीनों को वह नहीं पहचान रही है। जब वह बोली कि घर जाएंगे तो धनंजय ने उसे थप्पड़ मा’रा। इस पर वह चि’ल्लाने लगी। बहुत देर बाद धनंजय उसे वहां छोड़कर भाग गया।
वहां से किसी तरह वह अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। जब उसका भाई धनंजय के परिवार से पूछने गए तो उसके भाई के साथ मा’रपीट की गई। उसका सिर फो’ड़ दिया। सिर के जख्म में दस टां’का लगा।
