बीच सड़क पर दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर को युवक और युवती मार रहे हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला दक्षिणी दिल्ली के देवली मोड़ का बताया जा रहा है। घटना के बाद आला अधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध ली है।



पब्लिक ने बचाया पुलिस को
पुलिस के मुताबिक युवक-युवती स्कूटी पर बैठकर रॉन्ग साइड से आ रहे थे, जिसे देवली मोड़ पर खड़े इंस्पेक्टर ने रोका। इसके बाद नोकझोंक हो गई। हालांकि, भीड़ ने इंस्पेक्टर को पीटने से बचा लिया। वहीं युवती ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर से ट्रैफिक खोलने के लिए कहा, तो वो हाथापाई पर उतर गया।


कार्रवाई की तैयारी में पुलिस पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त युवती और युवक पर कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। ट्रैफिक नियमों और सरकारी अधिकारियों से मारपीट के आरोप में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की जा सकती है।
