मुजफ्फरपुर। मधुबनी से नई दिल्ली जा रहे सर संघचालक डा.मोहनराव भागवत का गुरुवार को जंक्शन पर स्वयंसेवकों ने स्वागत किया। उपहार स्वरूप उन्हें आम और शाही लीची की भेंट दी गई। संघ प्रमुख ने अभिवादन स्वीकार करते हुए सभी का कुशलक्षेम पूछा। उन्होंने संघ के गौरी शंकर प्रसाद से दुबले होने का कारण पूछा।
इसके बाद एक-एक कर सभी से बात की। स्वयंसेवकों के आग्रह पर उन्होंने कुछ दिनों के प्रवास पर मुजफ्फरपुर आने का भरोसा दिया। बिहार-झारखंड के सह क्षेत्र प्रचारक रामकुमार के नेतृत्व में सभी यहां पहुंचे थे। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, उद्यमी श्यामसुंदर भीमसेरिया, संघ के विभाग संचालक चंद्रमोहन उर्फ चन्नी, शिवशंकर साहु, अभिमन्यु तिवारी, उत्तम आदि शामिल थे।
संघ प्रमुख के इधर से गुजरने को लेकर रेल प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, टीआइ नवीन कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दुबे, जीआरपी थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहु समेत सुरक्षा गार्ड मौजूद थे।
स्टेशन डायरेक्टर ने कुछ देर और ट्रेन रोकने की बात कही तो सर संघचालक के साथ चल रहे सुरक्षा गार्ड ने शालीनता से मना कर दिया। इसके बाद निधारित समय से ट्रेन दिल्ली के लिए रवाना हो गई।

