वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (VTR) बरसात के 3 महीने को छोड़कर बाकी के दिनों में खुला रहता है। लेकिन टाइगर रिजर्व में जून महीने में सैलानी अन्य महीनों के अपेक्षा ज्यादा पहुंचते हैं। जून माह में यहां बादलों के बीच पहाड़ की खूबसूरत नजारे किसी जन्नत से कम नहीं लगता है।
कोरोना काल के बाद स्थिति एक बार फिर सामान्य होने के पर VTR के पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। यूपी और बिहार सहित नेपाल के लोग यहां गर्मी की छुट्टियां बिताने लगातार पहुंच रहे हैं। साथ ही जंगल सफारी समेत रोपवे और बोटिंग का आनंद उठा रहे हैं।

ब्रांडिंग से बढ़ेंगे पर्यटक
पर्यटकों का कहना है कि सरकार वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की और अच्छे से ब्रांडिंग करे तो विश्व के मानचित्र पर इस पर्यटन नगरी की काफी ख्याति होगी और विदेशी पर्यटकों का रुझान भी बढ़ेगा। सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है जिससे वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व एक बेहतर टूरिस्ट डेस्टिनेशन साबित हो रहा है।

कम खर्च में घूम सकते हैं वाल्मीकि नगर
बता दें कि विटीआर भ्रमण के लिए प्रतिदिन सैकड़ो सैलानी यहां पहुंच रहे हैं और कम खर्च में अपना समर वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं।


पर्यटक यहां के प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ करते नही थकते। पर्यटकों का मानना है कि जल जंगल और पहाड़ से घिरा यह जगह काफी एडवेंचरस है और टूरिज्म के लिहाज से सस्ता व किफायती डेस्टिनेशन भी है।
