छपरा : गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन से 151 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या चार पर खड़ी मोरिया एक्सप्रेस की सघन तलाशी ली गई।



इसी क्रम में भारी मात्रा में शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब के कारोबारी सिवान जिले के हुसैनगंज थाना के जुरकन गांव का रहने वाला राजेश चौधरी बताया जाता है।

सर्च अभियान में आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह , सब इंस्पेक्टर संजय कुमार राय हेड कांस्टेबल मर्याद सिंह विजय प्रताप सिंह, राकेश प्रजापति और अन्य जवान शामिल थे। गिरफ्तार धंधेबाज के खिलाफ रेल थाना छपरा में नई उत्पाद अधिनियम के तहत गुरुवार को मामला दर्ज किया गया।

