मुजफ्फरपुर। अहियापुर मुस्तफापुर में रसोई घर बनाने के वि’वाद में महिला को जिं’दा ज’लाकर मा’र डालने के सभी आ’रोपित घर से फ’रार है। आ’रोपितों की गि’रफ्तारी को लेकर पुलिस की तरफ से छा’पेमारी की जा रही है, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली है। प्रभारी नगर डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि विशेष टीम का गठन किया गया है। ये टीम सूचना संग्रह कर आ’रोपितों पर न’केल कसने में जुटी है। इसी बीच बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि आ’रोपित शिवहर में एक रिश्तेदार के यहां शरण ले रखी है।
इसके बाद पुलिस टीम शिवहर में छा’पेमारी की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद पुलिस की ओर से रिश्तेदारों पर भी द’बिश बढ़ाया गया है, ताकि आ’रोपित शीघ्र समर्पण कर सके। दूसरी ओर पुलिस आ’रोपितों के मोबाइल का काल डिटेल्स भी खंगाल रही है, लेकिन कोई ठोस नतीजे पर टीम नहीं पहुंची है। बता दें कि सोमवार को रसोई घर बनाने के विवाद में ससुराल वालों द्वारा किरण देवी के साथ मा’रपी’ट की गई थी। इसके बाद के’रोसिन छि’ड़ककर ज’ला दिया गया था।
इलाज के दौरान सोमवार को ही उसकी मौ’त हो गई थी। मामले में किरण की मां सीता देवी ने कहा कि द’हेज के लिए लगातार उनकी बेटी को प्र’ताड़ित किया जा रहा था। दहेज में मांगे गए रुपये नहीं देने पर ससुरालवालों द्वारा ज’लाकर मा’र डाला गया है। इसमें पति राजेश साह, ससुर रामनंदन साह, सास चमेली देवी, उसके पुत्र अरुण साह, राजीव कुमार, लालू साह, गोतनी पूजा देवी और रवीना देवी को आ’रोपित किया गया है।
बताते चलें कि 2008 में किरण की शादी अहियापुर मुस्तफापुर के राजेश साह से हुई थी। किरण का नौ वर्ष का एक बेटा भी है। इधर, इस मामले में पुलिस को एक वीडियो भी हाथ लगा है। इसे अहम साक्ष्य माना जा रहा है। इसमें एंबुलेंस में इलाज के लिए ले जाने के दौरान महिला के मुंह में लगे आक्सीजन का मास्क हटाकर वीडियो बनाया जा रहा है।
उससे सवाल पूछकर जवाब लिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि जीवन व मौ’त से जूझ रहे महिला को बचाने के बजाय मास्क हटाकर वीडियो बनाना भी अ’पराध है। ऐसे लोगों की पहचान कर उन सभी पर भी का’र्रवाई की जाएगी। बता दें कि म’रने से पहले का वीडियो में महिला कराहते हुए बोल रही कि सबने मिलकर ज’ला दिया। इस घ’टना के लिए महिला ससुराल वालों को जिम्मेवार ठहरा रही है।
