मुजफ्फरपुर,सकरा के सिराजाबाद पंचायत के वार्ड 12 के लोगों ने नल जल योजना से पानी नहीं मिलने से आ’क्रोशित होकर प्र’दर्शन किया। ग्रामीण अमरनाथ, पंकज कुमार, रवि कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने बताया कि एक साल पहले नल जल योजना की पानी टंकी लगाने के लिए ढांचा खड़ा कर छोड़ दिया गया, लेकिन टंकी नहीं लगाने के कारण घरों में लगाए गए नल से पानी नहीं आया।
गर्मी में पानी के लिए लोगों को काफी प’रेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस योजना की जांच कर का’र्रवाई नहीं की गयी तो प्रखंड कार्यालय का घेराव किया जाएगा।
मुखिया अमर पासवान ने बताया कि यह बात सही है कि टंकी नहीं लगायी गयी है। कुछ दिन पहले तक ग्रामीणों को सीधे मोटर चालू कर पानी घर तक पहुंचाया जा रहा था। मोटर खराब होने से पानी सप्लाई अभी बंद है।


