नालंदा : राजगीर पुलिस ने अंतर जिला तीन लु’टेरे को गि’रफ्तार किया है। राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने इस मामले में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी। डीएसपी ने बताया कि 18 जून को राजगीर थाना अंतर्गत एनएच-120 पर स्थित सीमा गांव और बेलउआ गांव के बीच चार अज्ञात अ’पराध कर्मियों के द्वारा एक आयशर ट्रैक्टर चालक राहुल मांझी जो कि सिलाव थाना क्षेत्र के नेपुरा गांव का रहने वाला है।
उसके ट्रैक्टर को ह’थियार के बल पर रुकवा कर ट्रैक्टर और मोबाइल लू’ट लिया एवं राहुल का हाथ पैर बांध पास के बरहनी गांव के पास खेत में फेंक फ’रार हो गया। किसी तरह से बंधन मु’क्त होकर चालक थाने पहुंचा जिसके बाद घ’टना की जानकारी पुलिस को दी। इसी तरह छबीलापुर थाना क्षेत्र के कटारी गांव से 13 जून को एक ट्रैक्टर की चो’री कर ली गई थी।
मामले की गं’भीरता को देखते हुए इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक नालंदा को दी गई। जिसके बाद दोनों कां’डों की गं’भीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया।
जिसमें मानवीय व तकनीकी अनुसंधान एवं एसआईटी टीम की तत्परता से उक्त कां’ड का सफल उदभेदन करते हुए कां’ड में संलिप्त तीन अ’पराधकर्मियों को देसी पि’स्टल एवं का’रतूस के साथ गि’रफ्तार किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि मंगलवार को पुन: अ’पराध कर्मी कार में सवार होकर लू’ट की घ’टना को अंजाम देने आया था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली, राजगीर पुलिस ने बायपास के नोनही चौराहा के पास से उक्त तीनों ब’दमाशों को गि’रफ्तार कर लिया। वहीं मौके से दो ब’दमाश फ’रार होने में सफल रहा जिसकी गि’रफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छा’पेमारी कर रही है।
