मुजफ्फरपुर, दिल्ली, मुंबई समेत अन्य महानगरो से मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार आने वाली आधा दर्जन ट्रेनें गुरुवार को नही आएंगी। इससे यात्रियों को थोड़ी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है।
इसमें 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी सुपरफास्ट, 15548 लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस, 14018 आनंदविहार- रक्सौल सद्भावना एक्सप्रेस, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि धरना प्रदर्शन के दौरान कई ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया था। जिसके बाद लंबी दूरी की कई ट्रेनों को पुनः पूर्ण बहाल किया गया था। इस दौरान लाखो यात्रियों ने अपनी यात्रा को स्थगित कर दिया था।
धरना प्रदर्शन समाप्त होने के बाद ट्रेन के परिचालन को फिर से शुरू कर दिया गया है। वही, कई ट्रेनें अभी भी रद्द है। जिससे लंबी दूरी की सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही, उत्तर बिहार से गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति, वैशाली समेत अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनें का परिचालन किया जा रहा है।

