मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर के आमगोला रेल ओवरब्रिज के समीप देर रात अग्निपथ स्कीम को लेकर कुछ लड़के रेलवे ट्रैक उ’खाड़ने व हं’गामा करने पहुंच गए। इस दौरान थोड़ी देर के लिए मौके पर अ’फरात’फरी की स्थिति बन गई।
वही, हं’गामा की सूचना मिलते ही एसएसपी जयंत कांत, रेल डीएसपी अतनु दत्ता समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, पुलिस के आने की सूचना मिलते ही प’रदर्शनकारी ट्रैक से भाग गए।
इस दौरान इलाका छावनी में तब्दील रहा। बताया जा रहा है कि ध’रना प्र’दर्शन खत्म होने के बाद एक बार फिर मुजफ्फरपुर रेलवे ट्रैक पर उ’पद्रवी आकर माहौल बि’गाड़ने का प्रयास कर रहे थे। इसी बीच सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस के आने की भनक लगते ही उ’पद्रवी मौके से फ’रार हो गए।
इधर, घटना के बाद रेलवे ट्रैक पर जीआरपी, आरपीएफ एवम जिला पुलिस को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है। पुलिस लगातार इलाके में बनी हुई है। ताकि, किसी भी तरह का कोई हंगामा नही हो सके।
एसएसपी जयंत कांत ने बताया की रेलवे ट्रैक के पास हंगामा की सूचना मिली लेकिन पुलिस के आने से पूर्व सभी फरार हो गए। सीसीटीवी के आधार पर छानबीन की जा रही है। छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
