मुजफ्फरपुर : नगर निगम चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार सभी 49 वार्डो की मतदाता सूची का सत्यापन शुरू किया गया है।
निर्वाचन अधिकारी सह एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने अपने नेतृत्व में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र के वार्ड-2 में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया।
इस दौरान सभी ने वार्ड गठन की जानकारी होने के साथ ही किसी प्रकार की शिकायत जांच अधिकारियों से नहीं की है।
इस दौरान अवर अनुमंडल अधिकारी मनीषा व अवर निर्वाचन अधिकारी दिवाकर चौधरी के साथ सहयोगी अशोक कुमार ने वार्ड-2 की मतदाता सूची का सत्यापन किया।
इस दौरान ब्रजबिहारी गली से लेकर झिटकहियां तक 175 घरों में जाकर अधिकारियों ने उन्हें वार्ड, परिवार के सदस्य समेत मतदाता सूची से संबंधित जानकारी दी। इसी तरह अन्य वार्डों की मतदाता सूची का सत्यापन कार्य होगा।
