ले ले आईं कोका कोला…पर फा’यरिंग :वैशाली में आर्केस्ट्रा में हर्ष फा’यरिंग; डांसर्स के साथ बारातियों ने लगाए ठुमके

वैशाली में शादी में ले ले आईं कोका कोला…गाने पर फायरिंग का वीडियो सामने आया है। फायरिंग के साथ बाराती डांसर्स के साथ ठुमके भी लगाते दिखे।

Prayagraj: On Diwali Harsh Firing By Father Son The Police Filed An Fir  When The Video Went Viral - प्रयागराज : दिवाली पर पिता-पुत्र ने की हर्ष  फायरिंग, वीडियो वायरल हुआ तो

 

मामला महनार थाना क्षेत्र के अल्लीपुर हट्टा गांव का है। ये वीडियो गांव के ही हरिशंकर सिंह की बेटी की शादी का है। इसी शादी समारोह में कई लोगों ने हथियारों से फायरिंग की है।

हरिशंकर सिंह की पुत्री की शादी समारोह में बीते रात आर्केस्ट्रा बुलाया गया। आर्केस्ट्रा प्रोग्राम में फूहड़ गानों के साथ अश्लील डांस किया गया, तो वहीं दूसरी ओर दो लोगों ने हथियारों का प्रदर्शन किया।

हर्ष फायरिंग की घटना महनार थाना से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर हुई है। इधर, शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा प्रोग्राम पंडाल में हर्ष फायरिंग से लोगों में दहशत हो गई थी।

इस बारे में जब महनार थानाध्यक्ष अंजनी कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो उपलब्ध हुआ है। वीडियो कहां का है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन जांच-पड़ताल किया रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading