गोपालगंज : गोपालगंज के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने विद्यार्थियों की इस कदर पिटाई की है कि वे अब स्कूल नहीं जाना चाहते। फैजुल्लापुर केएन शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से यह मामला सामने आया है। पिटाई का आरोप इस स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार पर लगा है।

बच्चों के अभिभावकों ने शिक्षक संतोष कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाने में बात पहुंचने के बाद शिक्षक ने स्टूडेंट्स का भविष्य खराब कर देने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि जिन विद्यार्थियों को पीटा गया है, वे कमजोर तबके के हैं।

दबी जुबान से अभिभावक बताते हैं कि यह मामला जातीय पूर्वाग्रह का भी है। कमजोर तबके के विद्यार्थियों की पिटाई के बाद कई बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल जाने से कतरा रहे हैं। विद्यार्थियों और अभिभावकों में इस पिटाई को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है।

पिटाई से जख्मी कक्षा नौवीं की छात्रा संजना कुमारी ने बताया कि गुरुवार को क्लास में पहुंचते ही शिक्षक संतोष कुमार ने सबको डांटना शुरू कर दिया। वे हमसब के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने सभी स्टूडेंट्स का होमवर्क चेक किया। जिन्होंने होमवर्क पूरा नहीं किया था उन्हें बेरहमी से पीटा गया। छात्रा की मां अनीता देवी ने कहा कि इस कदर पिटाई नहीं करनी चाहिए जिससे छात्रों की जान पर बन आए।

वहीं फैजुल्लापुर गांव के रामदयाल महतो बताते हैं कि उनके दो बच्चे हाई स्कूल में पढ़ने जाते थे। लेकिन अब शिक्षक संतोष कुमार की पिटाई की वजह से उन्होंने स्कूल जाना छोड़ दिया है। रामदयाल महतो के मुताबिक, पिटाई की वजह से उनके दोनों बच्चों की रीढ़ की हड्डी में काफी दर्द है। डॉक्टर से दिखाने के बाद दोनों बच्चे घर पर आराम कर रहे हैं और उन्होंने स्कूल जाने से इनकार कर दिया है।

पीटे जाने के मुद्दे पर जब शिक्षक संतोष कुमार से संपर्क कर बात की गई, तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। वहीं, इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार शर्मा से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराई जाएगी और अगर वाकई शिक्षक दोषी निकला तो उनके खिलाफ उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
