बिहार कोरोना अपडेट : पटना के 30 मोहल्लों में फैला कोरोना, बिहार में 152 नए केस मिले

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है। राजधानी पटना के 30 मोहल्ले में कोरोना संक्रमण फैल गया है। राज्य में शुक्रवार को बीते 24 घंटे के भीतर 152 नए संक्रमित मिले। इनमें से 85 मरीज अकेले पटना से हैं।

corona 10 new infected found in bihar including five in patna at present  number of beds will not be increased 38 are active patients - कोरोना: पटना  में पांच सहित बिहार में

इसके अलावा भागलपुर से 10, मुजफ्फरपुर से 8, बांका से 6, कटिहार से 5, समस्तीपुर, सहरसा और सीतामढ़ी से 4-4 नए मरीजों की पहचान हुई है।

पटना में शुक्रवार को आशियाना नगर, पटेल नगर, कंकड़गाग, अशोक नगर रोड 1, चित्रगुप्त नगर, अनीसाबाद, एसके नगर, खगौल, मजार गली, शेखपुरा, शिवजी नगर, तारकेश्वर पथ, एसकेपुरी, मित्रमंडल कॉलोनी, एनएमसीएच के पीजी हॉस्टल,

हड़ताली मोड़, दानापुर कैंट, रामनगीर बुद्धा कॉलोनी, बोरिंग रोड, चाणक्यपुरी, दीघा, आईजीआईएमएस, सुल्तानपुर, कुर्जी, गौरेया स्थान, खड़ंजा रोड, फुलवारीशरीफ, ऑफिसर फ्लैट बेली रोड, मोहम्मदपुर एलसीजी घाट, राजीव नगर, पाटलिपुत्र, रामकृष्णा नगर, रामलखन पथ, मालसलामी इलाके में शुक्रवार को नए संक्रमित पाए गए।

एनएमसीएच के कोरोना नोडल सेंटर में दो संक्रमितों को भर्ती कराया गया है। इनमें से एक मेहंदीगंज मोहल्ला और एक खगड़िया जिले का रहने वाला है।

कोरोना संक्रमण की दर बढ़ी, एक मरीज की मौत

बिहार में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 1.10 फीसदी पहुंच गई है। यह स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। बीते 24 घंटे के भीतर 67 संक्रमित स्वस्थ भी हुए। हालांकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। राज्य में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 575 हो गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading