बिहार में तेल कंपनियों ने शनिवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव किया है। राजधानी पटना, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया समेत कुछ शहरों में आमजन को राहत देते हुए तेल के दाम घट गए हैं। हालांकि भागलपुर, गया समेत कुछ जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। यहां देखिए अलग-अलग शहरों में 25 जून 2022 के पेट्रोल-डीजल के दाम-

राजधानी पटना में आम जनता को राहत मिली है। यहां पेट्रोल 35 पैसे और डीजल 32 पैसे सस्ता हो गया। पटना में शनिवार को पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर के दाम पर बेचा जा रहा है।

मुजफ्फरपुर में तेल कंपनियों ने लोगों को हल्की राहत दी है। यहां पेट्रोल और डीजल दोनों 4 पैसे सस्ते हुए हैं। हालांकि इससे आम लोगों को कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। मुजफ्फरपुर में शनिवार को पेट्रोल 107.98 रुपये और डीजल 94.70 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है।

भागलपुर में तेल महंगा हो गया है। यहां शनिवार को पेट्रोल के दाम 66 पैसे और डीजल के 61 पैसे बढ़ गए। यहां पेट्रोल अभी 108.68 रुपये और डीजल 95.36 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

गया में भी आम आदमी को झटका लगा है। यहां पेट्रोल 39 पैसे और डीजल 36 पैसे महंगा हो गया। गया में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 108.61 रुपये और डीजल की 95.31 रुपये प्रति लीटर है।

पूर्णिया में लोगों को तेल के दामों में हल्की राहत मिली है। यहां पेट्रोल 40 पैसे और डीजल 37 पैसे सस्ता हो गया। यहां शनिवार को पेट्रोल के दाम 108.71 रुपये और डीजल के 95.39 रुपये प्रति लीटर हैं।

इसके अलावा अररिया, दरभंगा, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, लखीसराय, नालंदा, नवादा, रोहतास, सहरसा, सीतामढ़ी, सुपौल, वैशाली, पश्चिमी चंपारण जिले में भी पेट्रोल और डीजल के दाम में हल्की गिरावट आई है। हालांकि सारण, समस्तीपुर, मुंगेर, मधेपुरा, मधुबनी, गोपालगंज, बेगूसराय, बांका और औरंगाबाद में तेल महंगा हुआ है। अन्य सभी जिलों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं।