‘राजगद्दी’ से बिहार की छात्र राजनीति को समझेंगे दर्शक, पंकज केशरी मुख्य भूमिका में

पटना के रंगमंच से निकल कर मुंबई होते तेलगु फिल्म में परचम लहरा रहे बिहार के लाल व आरा निवासी पंकज केशरी जल्द ही हिन्दी फिल्म में भी धमाकेदार तरीके से नजर आएंगे। बिहार की राजनीति और छात्र राजनीति पर आधारित फिल्म ‘राजगद्दी’ में वो मुख्य अभिनेता की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। पटना और बनारस में भी इसकी शूटिंग होनी है।

B'day Spl: Ravi kishan के बाद South में धाक जमाने वाले भोजपुरी के दूसरे  एक्टर हैं Pankaj Keshari, जानें सबकुछ - happy birthday pankaj keshari know  about his career and life bhojpuri

फिल्म ‘राजगद्दी’ के संबंध में फोन पर पंकज केशरी ने बताया कि इस फिल्म को बाहुबली, पुष्पा: द राइज पार्ट-1 आदि फिल्मों में विजुअल इफेक्ट्स की कला दिखानेवाले अनिल लक्ष्मण गंजी निर्देशित कर रहे हैं। यह पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित फिल्म है। फिल्म की पटकथा बिहार की राजनीति और छात्र राजनीति के वर्तमान परिदृश्य के ईदगिर्द बुना गया है।

मेरे अपोजिट मुख्य अभिनेत्री की किरदार पिछले साल की मिस इंडिया रनर अप मान्या सिंह निभा रही हैं। एक और बड़ी अभिनेत्री भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म के लेखक मुंबई के ही हैं। पंकज के अनुसार बारिश के धीमा पड़ने के बाद बनारस और पटना में शूटिंग होगी। नवंबर में फिल्म के रिलीज हो जाने की उम्मीद है। अभी पंकज केशरी हैदराबाद में अभी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

फिल्म पत्रकार व समीक्षक मज्कूर आलम का कहना कि जैसा फिल्म के बारे में बताया जा रहा है उस लिहाज से यह फिल्म भिन्न और रोचक होनी चाहिए। क्योंकि बिहार की राजनीति पर तो कुछ फिल्में बनी हैं। हाल के दिनों में ही एक फिल्म आई थी। लेकिन छात्र राजनीति को समेटे ‘राजगद्दी’ संभवत: पहली फिल्म होगी।

मज्कूर आलम का कहना है, “छात्र राजनीति बिहार की राजनीति की धुरी रही है। ऐसे में इसको बैकग्राउंड में रखकर फिल्म बन रही है तो निश्चित दर्शकों को सिनेमाहॉल की ओर आकर्षित करेगी। देखना रोचक होगा कि फिल्म में राजनीति और छात्र राजनीति को कैसे जोड़ा गया है। पटना और बनारस में फिल्म की शूटिंग होने से इसे लोकल टच मिलेगा। हालांकि अंतिम समीक्षा फिल्म आने के बाद ही संभव है।

नई पीढ़ी में सुशांत सिंह राजपूत के गुजर जाने के बाद बिहार से हिन्दी फिल्म में लीड रोल करनेवाले कोई अभिनेता नहीं थे। संभवत: इस कमी को पंकज केशरी पूरा करेंगे। पंकज केशरी कहते हैं कि अभिनय के प्रति मेरा रुझान हमेशा से था।

कंपनी सेके्रटरी (सीएस) की कठिन पढ़ाई करने के बावजूद मैंने अभिनय में ही अपना जीवन खोजा। अब लगता है कि मुकाम मिल गया है। डेढ़ दर्जन तेलगु फिल्म करने के बाद हिन्दी फिल्म में भी आने की तमन्ना थी। उम्मीद है हिन्दी फिल्म प्रेमियों को अपने अभिनय से मनोरंजित करूंगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading