मुजफ्फरपुर : शहर के आमगोला में बीते माह चिकेन दुकान के स्टाफ को गो’ली मा’रने में पुलिस ने शू’टर सहित दो को हि’रासत में लिया है। पुलिस बुलेट बाइक व पि’स्टल ब’रामद करने को लेकर छा’पेमारी करने में जुटी है।
एसएसपी ने गो’ली कां’ड की गु’त्थी को सुलझाने को लेकर एक विशेष टीम का ग’ठन किया था। सी’सीटीवी फुटेज के आधार पर बुलेट सवार युवक को द’बोचा। इसके अलावा एक और को द’बोचा गया।

बुलेट सवार को उक्त युवक ने ही पि’स्टल उपलब्ध कराया है। पुलिस चिकेन दुकान के मालिक से भी थाने पर पूछताछ की है।
पुलिस सूत्रों की मानें तो आ’रोपी का कहना है कि एक लाख रुपए कर्ज लेकर गो’ली, गाड़ी और पि’स्टल की व्यवस्था की थी। पुलिस अब रोहित से भी पूछताछ करने की तैयारी में जुटी है।

