युवाओं को सफेद गुलाब देंगे तेज प्रताप यादव:पटना में 28 जून को निकलेगा शांति मार्च, ‘अग्निपथ’ का वि’रोध करेगा छात्र जनशक्ति परिषद

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव का संगठन 28 जून को शाम 4 बजे पटना के गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से कारगिल चौक तक शांति मार्च निकालेगा।

Tej Pratap Yadav in the mood for a aar paar gave an ultimatum to take  action against Jagdanand move court - RJD में अब खुली जंग: तेज प्रताप बोले-  जगदानंद पर कार्रवाई

यह जानकारी देते हुए परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रशांत प्रताप यादव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ जैसी योजना तब लायी गई, जब बेरोजगारी अपने उच्चतम रिकॉर्ड को पार कर रही है और युवा भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

ऐसी परिस्थिति में युवाओं ने उग्र आंदोलन किया। इसका पूरा जिम्मेदार जुमलेवीरों की सरकार है। लेकिन निर्दोष छात्र, युवा और शिक्षक के ऊपर कार्रवाई करके वर्तमान सरकार ने ये साबित किया है कि देश को आरएसएस और बीजेपी के लोग अपना गुलाम बनाना चाहते हैं। जो इनकी नीतियों का विरोध करेगा, उसे प्रताड़ित किया जाएगा।

सेना और युवाओं के साथ प्रयोग करना बंद करें

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए सेना और युवाओं के साथ इस तरह का प्रयोग करना बंद करे। पिछले कुछ दिनों से अग्निपथ को लेकर प्रदेश भर में जो माहौल उत्पन्न हुआ, उससे प्रदेश और देश की अरबों की संपति का नुकसान भी हुआ।

हमलोग हिंसा का समर्थन कतई नहीं करते, हमलोग गांधी जी को मानने वाले लोग हैं। इसलिए शान्ति मार्च के माध्यम से सरकार से अपील करेंगे कि निर्दोष छात्रों, नौजवानों और शिक्षकों को परेशान न करें, जिन्हें जेल भेजा गया उन्हें रिहा करें और इस योजना पर पुनर्विचार करें।

आगामी चुनाव में वोट से करें चोट

युवाओं को सफेद गुलाब देकर उनसे अपील करेंगे कि सरकार के छात्र, युवा विरोधी नीतियों का विरोध लोकतांत्रिक और अहिंसा के तरीके से करें और वर्तमान की जुमलेवीरों की सरकार का बहिष्कार आगामी चुनाव में वोट के चोट से करें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading