छपरा जिले के दरियापुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आरबी उच्च विद्यालय बाखे परसौना के उन्नयन कक्षा में गाना चलाने के वायरल वीडियो की जांच जिला पदाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा करवाई गई।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा में जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण को अपना विस्तृत जांच प्रतिवेदन सौंप दिया है। जांच प्रतिवेदन में उन्नयन के नोडल शिक्षक संजय कुमार जो विद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष भी हैं, को स्पष्ट रूप से दोषी करार दिया गया है।
वायरल वीडियो में दिख रहे कर्मचारी सुनील मिश्रा आदेशपाल हैं। दोनों सरकारी कर्मचारी के घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को काफी गंभीरता से लेते हुए उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि इस विद्यालय में स्मार्ट क्लास की बजाए भोजपुरी का अश्लील संगीत चलाया जा रहा था। विद्यालय के छात्रों द्वारा ही इसे वायरल किए जाने पर जिला पदाधिकारी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है।

