बगहा। यूपी के कुशीनगर जिला के तरायासुजान थाना की पुलिस ने मिली सूचना के आधार पर छा’पेमारी कर 53 किलोग्राम गां’जा के साथ गां’जा त’स्कर गि’रोह के पांच सदस्यों को गि’रफ्तार किया है।
कुशीनगर एसपी धवल जयसवाल ने बताया कि मिली सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में यूपी बिहार की सीमा से सटे एनएच 28 के पास छा’पेमारी की गई।
इसमें 53 किलो गांजा के साथ पांच त’स्करों को गि’रफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि ज़ब्त किये गये गांजा का मूल्य लगभग 8 लाख आंका गया है ।

एसपी ने बताया कि गि’रफ्तार त’स्करों में हरेंद्र गोसाई बिहार के भितहा थाना के रुपहीटांड निवासी सहित गोपालगंज की कटया बाजार निवासी पप्पू राजभर, विश्वनाथ प्रसाद , यूपी हनुमानगंज थाना के बोदीछापर निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा, यूपी के पीपरपति थाना निवासी कमलेश कुशवाहा को गि’रफ्तार किया गया है।
पू’छताछ के दौरान त’स्करों ने बताया कि उपरोक्त गां’जा उड़ीसा लाया गया था । जिसे जिले के विभिन्न क्षेत्रों पर बेचने की योजना थी। एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद गि’रफ्तार सभी त’स्करों को न्यायिक हि’रासत में भेज दिया गया है ।
