मुजफ्फरपुर : अब बिजली संबंधित समस्या से परेशान होने की जरूरत नहीं है। उपभोक्ता आपात स्थिति में विभाग के नंबर पर संपर्क कर बिजली की समस्या का समाधान करा सकते है।

बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए विभाग ने नंबर 0621-2210001,2210002,2210004,2210005, मोबाइल नंबर 9264456401,9264456432 पर कॉल कर सकते है।
इन नंबरों पर उपभोक्ता संपर्क कर बिजली की समस्या का समाधान करा सकेंगे। इन नंबरों शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उसका समाधान किया जाएगा।


