खगड़िया। खगड़िया जिले के मानसी थाना की एसआई व विधवा महिला के बीच बातचीत करने का ऑडियो मामले में एसपी ने का’र्रवाई करते हुए दारोगा को गि’रफ्तार कर लिया। मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया पंचायत की एक विधवा महिला ने एसपी को आवेदन देकर शिकायत किया था। पी’ड़िता ने आवेदन के साथ ऑडियो क्लिप सुनाया। पी’ड़िता ने साक्ष्य के तौर पर ऑडियो का सीडी भी उपलब्ध कराया।
पी’ड़िता ने एसपी के दिए आवेदन में कहा कि बीते 14 जून की रात्री 8 बजे एक नंबर से फोन आया। बोला, की मानसी थाना के एसआई बोल रहे हैं और तुम्हारे केस का आयोग, तुम्हारे उपर केस हो गया है।

आप हमसे मिलिए, आपका पूरा मदद करेंगे। एसआई ने महिला को कहा कि थाना में जगह नहीं है, आप डेरा पर आवें। फिर एसआई अमलेंदु ने 15 व 16 जून को दर्जनों बार गंदी नियत से फोन किया।
बताया कि जिस ऑडियो में एसआई अमलेंदु महिला को केस में रुपए एवं लिखपढ़ कर मदद करने का प्रलोभन देकर अकेले डेरा में बुला रहे हैं। एसआई महिला को कह रहे हैं कि अकेले आओगी तो तुम्हारे केस में मदद करेंगे, सास को लेकर आओगी तो इंस्पेक्टर के अनुसंधान के अनुसार ही काम करेंगे। हम पैसा से भी मदद करेंगे और केस भी लिख पढ़कर खत्म कर देंगे।
लेकिन तुम समझ नहीं रही हो। एसआई कहते हैं लिखने का पावर तो हमारे पास हीं है ना, बूढ़ी को लेकर आएगी तो कैसे काम होगा। एसपी ने 24 घंटे के अंदर रंगीन मिजाज के दारोगा के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि आरोपित एसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है। न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
