मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के भगवानपुर रेलवे स्टेशन पर अचानक से सिग्नल का प्वाइंट फेल हो गया। इस दौरान इस रेलखंड पर चलने वाली अवध-असम एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर फंसी रही।

बाद में सभी ट्रेनों को मैनुअल तरीके से धीरे-धीरे निकाला गया। जानकारी के अनुसार भगवानपुर स्टेशन के पहले वीक्रास के समीप प्वांइट फेल कर गया। इसके चलते सिग्नल लाल हो गया। इस वजह से डाउन अवध-असम एक्सप्रेस भगवानपुर आउटर पर करीब एक घंट से अधिक देरी तक रुकी रही।
जबकि, पवन एक्सप्रेस गोरौल स्टेशन पर करीब 40 मिनट से अधिक रुकी रही। इसके अलावा, लिच्छवी एक्सप्रेस, दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, बाध एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें छपरा से लेकर हाजीपुर, सराय स्टेशन तक रूकी रही। गुरुवार शाम करीब सात बजे के बाद परिचालन शुरू किया गया।

वहीं, पटना की ओर जाने वाली पैसेंजर कुढ़नी स्टेशन व गरीबरथ एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर स्टेशन पर खड़ी रही। इतनी सारी ट्रेनें रुकने से पूर्व मध्य रेल से लेकर सोनपुर रेलमंडल के रेल अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गई।
सिग्नल, परिचालन से लेकर सभी विभाग के रेलकर्मी वहां पहुंचे। उसके बाद प्वाइंट को लाक कर मैनुअल सिस्टम से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। एक घंटे से अधिक देरी तक ट्रेनें रुकने से यात्रियों के बीच भी अफरातफरी मची रही।
