गोपालगंज: नदी का रुख बदलने व बांध की मजबूती के लिए बिहार में पहली बार गोपालगंज जिले के पतहरा छरकी पर जियो स्टर्ड ट्यूब लगाए गए हैं। यह नदी के रुख को बदल कर बांध को सुरक्षित रखने में मदद करेगा। दावा है कि इससे बाढ़ की त’बाही को रोका जा सकता है।
जल संसाधन व बाढ़ नियंत्रण विभाग द्वारा कटाव रोकने के लिए यह नया तरीका अपनाया है। गंडक नदी के किनारे पतहरा छरकी पर लगाकर पहली बार इसकी सफल टेस्टिंग की गई है। बिहार में बाढ़ सुरक्षा के लिए जियो ट्यूब स्टर्ड बनाए जा रहे हैं। टेस्टिंग के लिए पांच अदद ट्यूब का निर्माण किया गया है।
ये ट्यूब पक्के तटबंध की तरह काम करेंगे। इस ट्यूब के निर्माण में नदी के बीच से सेलरी (गहराई से निकाला गया पानी सहित बालू) निकालकर ट्यूब भरा जाएगा, जिससे नदी की गहराई भी बढ़ेगी और ट्यूब के लिए आवश्यकतानुसार सेलरी भी निकाली जाएगी। साथ ही ट्रेडिशनल माध्यम से कराए जा रहे कार्य से सस्ता भी होगा।
इस बारे में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता प्रकाश दास ने बताया कि नदी का रुख बदलने के लिए पहले ट्रेडिशनल तरीक़े से काम किया जाता था। लेकिन इस बार नए टेक्नोलॉजी द्वारा नदी का रुख बदलने के लिए बिहार में पहली बार टेस्टिंग के लिए जियो ट्यूब स्टर्ड का निर्माण कराई गई है। अभी फिलहाल 5 स्टर्ड का निर्माण कराया गया है, जो काफी कारगर साबित हुआ। अगले साल अन्य जगहों पर लगाई जाएगी।

