भागलपुर : जिले में काेराेना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। साेमवार काे कोरोना के 33 नए मरीज मिले। इनमें शहरी क्षेत्र के 12 और बाकी प्रखंडाें के हैं। इनमें जूनियर डाॅक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, लैब टेक्निशियन भी शामिल हैं। मायागंज अस्पताल में तैनात 22 वर्षीय जूनियर रेजीडेंट, 32 साल का स्वास्थ्यकर्मी, कचहरी चौक के रहने वाले व मानवाधिकार संगठन से जुड़ा 32 साल का युवक, एसपी कोठी के समीप स्थित एक जांच का लैब टेक्नीशियन कोरोना संक्रमित पाया गया है।

बरारी के मधु चौक में 22 साल की युवती, बरारी में 30 साल की महिला, खंजरपुर में 16 साल का किशोर, वार्ड नंबर दस निवासी 40 साल का युवक, सिकंदरपुर निवासी 40 साल का युवक, मदनीचक मिरजानहाट निवासी 24 साल का युवक, भीखनपुर निवासी 72 साल के बुजुर्ग व वार्ड नंबर एक निवासी 21 साल का युवक कोरोना संक्रमित मिला है।

शाहकुंड में पांच, सुल्तानगंज में चार, नाथनगर में तीन, बिहपुर में दो तो गोपालपुर, गोराडीह, सबौर व नवगछिया प्रखंड क्षेत्र में एक-एक कोरोना संक्रमित पाए गए। सुल्तानगंज, कहलगांव और बिहपुर में चार बच्चे भी काेराेना पाॅजिटिव पाए गए। जयरामपुर में एक ही परिवार के दो बच्चे संक्रमित मिले हैं। सुल्तानगंज के वार्ड नंबर दस में तीन साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला।

मसदी में 72 साल का बुजुर्ग व 51 साल के अधेड़, मोतीचक में 32 साल की महिला कोरोना संक्रमित पाई गई। शाहकुंड के गोरगम्मा में 35 साल का युवक, खैरा गांव में 33 साल का युवक, कमलपुर में 62 साल के बुजुर्ग, अभा गांव में 40 साल का युवक तो मिल्की में 18 साल का युवक कोरोना संक्रमित मिला है।

गोपालपुर के अभिया में 47 साल का अधेड़, गोराडीह के कोइली खुटाहा में 25 साल का युवक, घोघा में तीन साल का बच्चा, सबौर के फरका में 70 साल के बुजुर्ग व नवगछिया के नवगछिया टोला में 42 साल की महिला कोरोना संक्रमित मिली है।

जानिये, पिछले 10 दिन में जिले में कैसे बढ़ा है काेराेना
25 जून 17
27 जून 9
28 जून 10
29 जून 7
30 जून 15
1 जुलाई 10
2 जुलाई 10
3 जुलाई 31
4 जुलाई 33

नाथनगर में लगातार मिल रहे हैं मरीज
इसके अलावा नाथनगर के अजमेरीपुर में 44 साल का युवक, पुरानी सराय में 29 साल की महिला व गोविंदपुर में 20 साल की युवती कोरोना संक्रमित मिली। कहलगांव अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. विवेकानंद दास ने बताया कि संक्रमितों में नया नगर का 10 वर्षीय बालक, अनादीपुर गांव के 50 वर्षीय पुरुष, बुद्धूचक गांव के 25 वर्षीय युवक और 45 वर्षीय महिला शामिल हैं।