मधुबनी में युवक की ला’श मिली:धौंस नदी से ब’रामद हुई ला’श, नाक से रिस रहा था खू’न

मधुबनी जिला के साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित राजा सल्हेश मंदिर के समीप धौंस नदी में सोमवार की देर शाम एक युवक का शव उपलाता बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों ने नदी में हुआ शव देखा, जिसके बाद नदी में शव मिलने जानकारी पूरे इलाके में फैल गई।

कागजों में 4 अगस्त को ही हो गई मौत, अब थाने पहुंचा किसान, जानें किस पर  लगाया आरोप? - karnataka farmer fake death certificate issued police case  ntc - AajTak

घटनास्थल पर लोगो की भीड़ जुटनी शुरू हो गई,वही इस घटना की सूचना साहरघाट पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकालने के प्रयास में जुट गई।

कड़ी मशक्कत करने के बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और शव की पहचान के लिए घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ करने लगे तो जानकारी मिली कि मृतक की पहचान मधवापुर थाना क्षेत्र के वासुकी बिहारी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत जानकीनगर निवासी चंद्रशेखर दास के पुत्र शालिग्राम दास (23) के रुप में की गई है।

बताते चलें कि 15 दिन पहले मृतक बाहर से नौकरी कर आया था और पिछले पांच दिन से अपने ससुराल बलवा में था। इसने एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बीती शाम वह अपने एक चाचा एवं एक ससुराल के लोगों के साथ बाइक से ब्रम्हपुरी गांव गए थे। उधर से इसका चाचा घर चला गया और बलवा के व्यक्ति को इसने उसके घर पर छोड़ दिया था।

नाक से खून का रिसाव बता रहा था कि प्रथम दृष्टया उसकी हत्या की गई है। अब किसने कब और क्यों किया यह पुलिस तफ्तीश का विषय है। घटना की खबर जब उसके पिता को मिली तो उन्हें दिल का दौड़ा पड़ा। इसके कारण वह इलाजरत हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading