बेतिया। बेतिया पुलिस ने सोने का नकली सिक्का दिखाकर नेपाल के लोगों से ठ’गी करने वाले गि’रोह के स’रगना समेत दो अ’पराधियों को गि’रफ्तार किया। बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने सोमवार को बताया कि गि’रफ्तार की पहचान जिले के मनुआपुल ओपी अंतर्गत खैरटिया गांव निवासी सत्येन्द्र पांडेय (60) एवं मुकेश पांडेय (62) को उनके आवास से छा’पेमारी कर गि’रफ्तार किया गया।
उनके पास से 2 लाख 54 हजार 6 सौ रुपए, 355 रुपए नेपाली, 320 सोने जैसा दिखने वाला सिक्का, पांच ATM कार्ड, दो मोबाइल समेत अन्य आ’पत्तिजनक सामान बरामद किए। एसपी ने बताया कि सत्येन्द्र पांडेय का पुराना आपराधिक इतिहास है। पिछले चार दशक से वह नोट डबलिंग, बाहर के व्यापारियों को बुलाकर सिपाही की वर्दी पहन उनका पैसा छी’नने के कार्यों में संलिप्त रहा है। चार साल पूर्व भी उसने नेपाल के एक स्वर्ण व्यवसायी को बेतिया में बुलाकर पैसा छीन लिया था।
सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि खैरटिया निवासी सत्येन्द्र पांडेय के घर पर नोट डबलिंग व सोने के नकली सिक्के तथा जाली नोट की खरीद बिक्री के लिए कुछ लोग इकट्ठा हुए है।
सूचना के आधार पर एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में मनुआपुल थानाध्यक्ष मो. अलाउद्दीन, तकनीकी शाखा के प्रभारी राजीव कुमार रजक, बानूछापर ओपी प्रभारी संजीव कुमार, दारोगा राहुल सिंह, जमादार रामबाबू चौधरी की टीम को छा’पेमारी के लिए भेजा।
पुलिस टीम वहां पहुंची तो पीछे के दरवाजे से तीन-चार लोग फ’रार हो गए। जबकि सत्येन्द्र पांडेय एवं मुकेश पांडेय को गि’रफ्तार कर लिया गया।
