
PATNA : सीनियर आईपीएस अफसर कुमार राजेश चंद्रा एसएसबी के डीजी बनाये गये हैं। वे 31 दिसंबर 2021 तक इस पद पर रहेंगे।वे बिहार कैडर के 1985 बैच के आईपीएस अफसर हैं। उनको एसएसबी का डीजी बनाये जाने से बिहार के डीजीपी की रेस में शामिल अफसरों की सूची से एक नाम कम हो गया। यानी चंद्रा डीजीपी की रेस से अलग हो गये हैं।

बिहार के डीजीपी केएस द्विवेदी 31 जनवरी, 2019 को रिटायर हो रहे हैं। सरकार ने नये डीजीपी के लिए पांच अफसरों की सूची यूपीएससी को भेजी है.

सूची में राजेश कुमार ,कुमार राजेश चंद्रा, राकेश कुमार मिश्रा, सुनील कुमार और गुप्तेश्वर पांडेय के नाम हैं।यूपीएससी को पांच में से तीन ‘सबसे योग्य’ अफसरों के नामों की सूची बिहार सरकार को देनी है।

सरकार उन्हीं तीन अफसरों में से किसी एक को डीजीपी बनायेगी। डीजीपी चयन की यह प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के आलोक में अपनाई जा रही है।