काम पाने लिए बेरोजगार कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन बेंगलुरु के एक युवक ने डिलीवरी बॉय बनकर अपना रिज्यूमे स्टार्टअप कंपनी में भेजा। उसे जॉब मिली या नहीं, ये खुलासा तो नहीं हो सका, लेकिन जिस कंपनी के डिलीवरी की ड्रेस में वह गया था, उस जोमैटो को अमन खंडेलवाल नाम के इस शख्स का आइडिया पसंद नहीं आया। कंपनी ने कहा कि- आइडिया तो अच्छा था, लेकिन तरीका सही नहीं था।

अमन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया
अमन ने जोमैटो की ड्रेस में अपनी फोटो, पेस्ट्री बॉक्स और उसमें रखे रिज्यूम की फोटो शेयर की है। इस नोट में लिखा है- ज्यादा रिज्यूम कूड़ेदान में चले जाते हैं, लेकिन मेरा आपके पेट में जाएगा।वहीं पोस्ट में लिखा है- “जोमैटो के कपड़े पहनकर मैंने अपना रिज्यूम पेस्ट्री के बॉक्स में बेंगलुरु के कुछ स्टार्टअप्स में भेजा है।

पोस्ट वायरल होने के बाद अमन ने एक और ट्वीट में लिखा- आप सभी के सपोर्ट के लिए शुक्रिया। फिलहाल मैं एक अच्छे मैनेजेमेंट ट्रेनी या एपीएम रोल की तलाश में हूं।

अमन की पोस्ट वायरल होने के साथ ही उनकी ट्रोलिंग भी हो गई। कुछ लोगों ने इस आइडिया का ओरिजनल थॉट खोज निकाला। वहीं अमन की इस कोशिश को उसकी नकल करार दिया।दरअसल जॉब पाने के लिए कुछ ऐसा ही काम यूएस के एक युवक ने भी 2016 में पेस्ट्री बॉक्स में रिज्यूम भेजने वाली ट्रिक का इस्तेमाल किया था। जिसके बाद उसे करीब 10 जॉब ऑफर मिले थे।

देश में यह अपने तरीके का पहला जॉब सर्चिंग एक्ट था, इसलिए कई लोगों का ध्यान इसकी तरफ गया भी। एक यूनिवर्सिटी ने उनके मार्केटिंग स्किल को देखते हुए इंटर्नशिप जॉब ऑफर किया है। वहीं यह भी कहा है कि हमारा ऑफर आपके पेट और कॅरियर को परफैक्ट शेप देने में मदद करेगा।
