नालंदा में अस्थावां थाना इलाके के जियर गांव में बुधवार को अवैध संबंध का विरोध करने पर हैवान पति ने 1 साल की मासूम बेटी को जमीन पर पटक कर हत्या कर दी। वहीं, पत्नी की भी गला दबाकर हत्या कर दी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है। मृतक जयमंती देवी (26) और बेटी पीहू कुमारी (1) है।

सारे थाना इलाके के सैबद्दीनगर गांव में रहने वाली मृतक की बहन भवानी कुमारी ने बताया कि 2015 में जयमंती की शादी हुई थी। शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा। मगर दो साल से उसके पति का गांव के एक युवती से अवैध संबंध चल रहा था । इसका वह बार-बार विरोध करती थी। मंगलवार की रात युवती को लेकर घर पर चला आया। इस बात को लेकर दंपती में विवाद हो गया था।

गांव छोड़कर सभी फरार
जयमंती ने कॉल कर मायके वालों को इसकी जानकारी दी थी। युवती के जाने के बाद गुस्से में आकर उसके पति ने बेटी को जमीन पर पटक दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मायके वालों को जब इस बात का पता चला तो वे लोग गांव पहुंचे। वहां कमरे में दोनों की लाश पड़ी थी। घर के सभी सदस्य गांव छोड़कर फरार थे।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
थानाध्यक्ष शोएब अख्तर ने बताया कि महिला की फांसी लगाए जाने की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची तो पता चला की पास में उसकी बेटी की भी लाश रखी हुई है। पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा। हालांकि, मायके वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच में जुटी है। आरोपी गांव छोड़कर फरार हैं। इसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।


